जीत में मयंक शर्मा ने झटके चार विकेट
Kanpur । शहर के जेके ग्रुप की काशी रुद्रास का चार दिवसीय कैंप बुधवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में दूसरे अभ्यास मैच के साथ समाप्त हुआ। अंतिम दिन खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में ग्वालियर चीता ने काशी रुद्रास को तीन विकेट से पराजित किया। ग्वालियर की जीत में मयंक शर्मा ने चार विकेट झटके।

यूपी टी-20 लीग के तीसरे सत्र 17 अगस्त से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। इसके लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम में बुधवार को यूपी टी-20 लीग की तैयारियों के तहत दूसरे अभ्यास मैच में काशी रुद्रास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ग्वालियर चीता के गेंदबाजों ने उनका यह फैसला गलत साबित करते हुए काशी रुद्रास को 20 ओवर में नौ विकेट पर 138 रन पर रोक दिया।

टीम से उवेश अहमद 32 रन, अरनव बालियान 29 व ईशु शर्मा ने 20 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में ग्वालियर चीता की ओर से मयंक शर्मा ने चार, अनिकेत ने तीन, इंदर व पार्थ ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्वालियर चीता की टीम ने 18.1 ओवर में सात विकेट पर 142 रन बनाकर जीत दर्ज की।
जीत में सूरज यादव ने 37, भव्य ने 29, यशोवर्धन ने 24 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में काशी रुद्रास
की ओर से शानू सैनी ने तीन, रिषभ राजपूत ने दो, शशांक यादव व अमर चौधरी ने एक-एक
विकेट चटकाया। प्लेयर ऑफ द मैच मयंक शर्मा को चुना गया।