Friday, July 11, 2025
HomeखेलKanpur : जिला स्तरीय जूनियर बॉ​क्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का दमदार पंच...

Kanpur : जिला स्तरीय जूनियर बॉ​क्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का दमदार पंच से विरोधियों को दी पटकनी, की जीत दर्ज

Kanpur। खेल निदेशालय उप्र के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय जूनियर बॉ​क्सिंग प्रतियोगिता ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुई। इसमें अलग-अलग भार वर्ग में ​खिलाड़ियों ने दमदार पंच का इस्तेमाल कर विरो​धियों को पटखनी देकर जीत दर्ज की। इस मौके पर कानपुर बॉ​क्सिंग संघ से संकल्प दी​क्षित, ग्रीनपार्क बॉ​क्सिंग कोच अल्पना शर्मा आदि मौजूद रहे।
#kanpur
बॉ​क्सिंग प्रतियोगिता के परिणाम-46किग्रा. भार वर्ग में आर्यन यादव (एलन हाउस खलासी लाइन) विजेता, आदित्य (एसस स्कूल) उपविजेता बने। 48किग्रा. भार वर्ग में विनायक तिवारी (यूपी किराना सेवा समिति
विद्यालय) विजेता व आदित्य सोनी (एमटी क्लब) उपविजेता रहे।
50किग्रा. भार वर्ग में श्रेष्ठ चौधरी (केवी एस) ​विजेता व अथर्व तिवारी (एमटी) उपविजेता रहे। 52किग्रा. भार
वर्ग में आदित्य दिवाकर (जीपी क्लब) विजेता और विष्णु राही (बीडीए) उपविजेता रहे।
54किग्रा. भार वर्ग में शौर्य यादव (केवी एस) विजेता और वेदांश कृष्णा (आरएलएस) उपविजेता रहे। 57किग्रा. भार वर्ग में आर्यन श्रीवास्तव (आरएसएस) विजेता व नैतिक(जीपी/केवीएस) उपविजेता रहे। 60 किग्रा. भार वर्ग में मयंक गौतम (बीएसबीए) विजेता व
आशीष (बीएसबीए) उपविजेता बने।
63किग्रा. भार वर्ग में ओजस गौर (जीपी) प्रथम व तेजस
सोनकर (बीडीबीए) उपविजेता बने। 66 किग्रा. भार वर्ग में अवि कश्यप (जीपी) विजेता व विशाल यादव (जीपी) उपविजेता बने। 70किग्रा. भार वर्ग में मानस मिश्रा (आरएलएस)विजेता और अ​भिषेक शर्मा (जीपी) उपविजेता रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...