- ग्रीनपार्क में दो मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट, बुधवार को टेक्निकल कमेटी की बैठक में नियमों से कराया गया अवगत
Kanpur: ग्रीनपार्क में दो मार्च से शुरू हो रही कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) में इम्पेक्ट प्लेयर, सुपर ओवर सरीखे वह सभी नियम लागू होंगे, जो आईपीएल और यूपी टी-20 लीग में देखे जाते हैं। इसके साथ ही मैचों का समय भी घोषित कर दिया गया है, जिसमें पहला मैच दोपहर तीन बजे से तथा दूसरा 7.30 बजे से शुरू होगा।
केसीए चेयरमैन डा.संजय कपूर ने बताया कि केपीएल में दर्शकों को कड़ा और रोमांचक मैच देखने को मिले इसलिए हमने टूर्नामेंट में वह सभी नियम लागू करने का फैसला किया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रोफेशनल क्रिकेट लीग में खेला जा रहे हैं। इसके लिए केपीएल की टेक्निकल कमेटी ने सभी छह टीमों के कप्तान व कोच को इन सभी नियमों से अवगत करा दिया है। उन्होंने बताया कि दो मार्च को केवल उद्घाटन मैच खेला जायेगा, जिसके बाद 10 मार्च तक सभी दिन दो-दो मैच होंगे। 11 मार्च को फाइनल मैच खेला जायेगा। पहले मैच का टॉस दोपहर 2.30 बजे तथा मैच तीन बजे से शुरू होगा वहीं दूसरे मैच का टॉस सायं 7 बजे तथा मैच 7.30 बजे शुरू होगा।
केपीएल टेक्निकल कमेटी में शामिल बीसीसीआई अंपायर अनुराग राठौर और स्कोरर एपी सिंह ने बुधवार को ग्रीनपार्क के मीडिया सेंटर में सभी अंपायर व स्कोरर भी टूर्नामेंट के नियमों से अवगत करा दिया है। केपीएल में लागू होने वाले नियमों में इम्पेक्ट प्लेयर को शामिल करने से टूर्नामेंट के रोमांच को चार-चांद लगने तय है। प्रत्येक टीम मैच में एक अतिरिक्त खिलाड़ी का किस तरह इस्तेमाल करेगी यह देखने लायक होगा। वहीं केपीएल में सुपर ओवर का नियम भी अंक तालिका में बड़ा उलटफरे करता नजर आएगा। लीग मैचों में दो सुपर ओवर तक फेंके जा सकेंगे, वहीं नॉकआउट स्टेज में यह रिजल्ट निकलने तक जारी रहेंगे। एक पारी के लिए समय सीमा 1.30 घंटे रखी गयी है, यदि कोई टीम इसमें अपने ओवर पूरे नहीं फेक पायेगी तो उस पर पेनाल्टी लगेगी। जिसके तहत उसको सात खिलाड़ी 25 यार्ड के अंदर रखने होंगे। वहीं पावरप्ले, रेफरल के अलावा फोर्थ अंपायर भी केपीएल में नजर आएंगे। बैठक में आज केपीएल के वेन्यू डायरेक्टर संजय तिवारी, सीईओ मनीष मेहरोत्रा, मीडिया मैनेजर अहमद अली खान तालिब आदि मौजूद रहे।