Kanpur । सरसैया घाट से आनन्देश्वर मंदिर परमट मंदिर तक एक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें आईआईटी कानपुर के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं एवं नगर के कई गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। यात्रा का समापन आनंदेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के साथ हुआ।
यात्रा में महन्त अरुण भारती जी महाराज, बाल योगी अरुण पुरी चैतन्य जी महाराज,महंत गोविन्द दास जी महाराज काआशीर्वाद प्राप्त हुआ ।इस आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था का प्रदर्शन था, बल्कि सामाजिक एकता, सामूहिक सहभागिता और भारतीय परंपराओं के प्रति युवाओं की आस्था को भी सुदृढ़ करना रहा।
यात्रा में आईआईटी कानपुर से प्रोफेसर नचिकेता तिवारी, राजेश रंजन, अखिलेश विमानी एवं डी.पी. मिश्रा ने नेतृत्व प्रदान किया। उनके साथ संस्थान के छात्र शिवम सिंह, गोपाल गुप्ता, शिवम त्रिवेदी, विशाल सिंह, निलय श्रीसाट, पवन शर्मा, हिमांशु यादव, अमन शुक्ला, शुभम सक्सेना, रानोदीत दास, अदिति सक्सेना, अभिषा गर्ग, स्वाति गंगवार, विशाल चक्रधारी, रोहित, अभिषेक शुक्ला, शिवम श्रीवास्तव, आयुषी ओझा, दिव्यमान पाल, यशस्वी महाजन, कुलदीप ठाकरे, रविंद्र विश्वकर्मा, अयन गुप्ता, प्रतम शर्मा, यश गिरी एवं अरविंद योगी इसके अतिरिक्त सुधीन्द्र जैन,अवध बिहारी मिश्र,शेष नारायण त्रिवेदी, संतोष श्रीवास्तव, विनय शुक्ल, गगन बाजपेई, राजेश ग्रोवर ,संजय त्रिवेदी,लाल जी पन्डित,जितेन्द्र कुशवाहा ,छोटू अवस्थी,पंकज गुप्त सम्मिलित रहे।