Kanpur । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर और कुप्पम क्षेत्र विकास प्राधिकरण (KADA) ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चंद्र बाबू नायडू के निर्वाचन क्षेत्र कुप्पम को भारत का पहला नेट ज़ीरो निर्वाचन क्षेत्र बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस ऐतिहासिक साझेदारी का उद्देश्य सस्टेनेबिलिटी को आगे बढ़ाना और क्षेत्र में नेट ज़ीरो उत्सर्जन, नेट ज़ीरो जल और नेट ज़ीरो अपशिष्ट को लक्षित करके संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने में योगदान देना है।
इस समझौता ज्ञापन पर डीन ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर्स आईआईटी कानपुर प्रोफेसर प्रतीक सेन और कुप्पम क्षेत्र विकास प्राधिकरण (KADA) के परियोजना निदेशक विकास मरमत ने हस्ताक्षर किए। इस पहल की अगुआई आईआईटी कानपुर में कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी द्वारा की जाएगी, जिसमें डॉ. राजीव जिंदल और डॉ. मनोज के. तिवारी परियोजना की देखरेख करने वाले प्रमुख अन्वेषक के रूप में काम करेंगे।
प्रो. सच्चिदा नंद त्रिपाठी, डीन, कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी, आईआईटी कानपुर ने कहा, “आईआईटी कानपुर और कुप्पम क्षेत्र विकास प्राधिकरण (KADA) के बीच यह साझेदारी भारत में सस्टेनेबिलिटी को फिर से परिभाषित करने के लिए एक महत्वपूर्ण दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करती है।