Monday, August 11, 2025
HomeकानपुरKanpur : आईआईटी कानपुर ने कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी की बिल्डिंग का...

Kanpur : आईआईटी कानपुर ने कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी की बिल्डिंग का शिलान्यास किया

Kanpur । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने सतत विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी (KSS) की बिल्डिंग का शिलान्यास किया। शिलान्यास IIT के निदेशक *प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल* द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर *ब्रज भूषण (उप-निदेशक, IIT कानपुर)* , *प्रोफेसर सच्चिदानंद त्रिपाठी (डीन, कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी)* , कोटक महिंद्रा बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, संस्थान के डीन, कई फैकल्टी सदस्य, वरिष्ठ प्रशासक और KSS सलाहकार परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

 

 

कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी की बिल्डिंग को LEED प्लैटिनम प्रमाणित और नेट ज़ीरो एनर्जी बिल्डिंग के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें पर्यावरण के अनुकूल डिज़ाइन, ऊर्जा की बचत करने वाली तकनीकें और इको-फ्रेंडली निर्माण विधियों का इस्तेमाल होगा। निर्माण में बांस, हैम्पक्रीट, इंजीनियर्ड वुड, माइसेलियम आधारित मटेरियल और रीसाइक्लिंग की गई सामग्री का उपयोग किया जाएगा। साइट पर मौजूद सिल्वर ओक के पेड़, जल स्रोत और प्राकृतिक भू-आकृति को संरक्षित किया जाएगा।

 

 

प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल* ने कहा, “कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी विज्ञान, नीति और समाज की ज़रूरतों का संगम है। हमने एक ऐसी इमारत की नींव रखी है जो पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा कुशल होगी। मुझे पूरा विश्वास है कि यह भवन संस्थान की सस्टेनेबिलिटी रिसर्च को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।प्रो. सच्चिदानंद त्रिपाठी* ने कहा, “यह स्थान विशेषज्ञों, छात्रों और विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाएगा और सस्टेनेबिलिटी विज्ञान और नवाचार को एक नई दिशा देगा।

 

कोटक महिंद्रा बैंक के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष राजीव रतन ने कहा, “इस पहल के माध्यम से, कोटक बैंक अपनी सस्टेनेबिलिटी के प्रति दीर्घकालिक प्रतिबद्धता दोहराता है। हम गर्व से इस परियोजना को समर्थन दे रहे हैं, जो जलवायु संरक्षण, ऊर्जा बदलाव और समावेशी विकास के लिए समाधान तैयार करेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...