Kanpur । अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बिठूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त न्यायालय के आदेशों की लगातार अवहेलना कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त राजू पुत्र स्व. मोहनलाल, निवासी रमेलनगर, थाना बिठूर, उम्र करीब 53 वर्ष के खिलाफ थाना बिठूर में मु0अ0सं0 372/16 के अंतर्गत धारा 452/354 आईपीसी एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज है, जो माननीय एडीजे-22 न्यायालय, कानपुर नगर में विचाराधीन है।
अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने 14 जनवरी 2026 को दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विश्वनाथ सिंह सेंगर एवं कांस्टेबल सिद्धगोपाल शामिल रहे। पुलिस के अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।


