Thursday, July 31, 2025
HomeकानपुरKanpur : आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने अत्याधुनिक डिजिटल हेल्थ स्टैक बनाने के लिए...

Kanpur : आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने अत्याधुनिक डिजिटल हेल्थ स्टैक बनाने के लिए आईआईटी के साथ की साझेदारी

Kanpur । आईसीआईसीआई बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) शाखा, आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ (आईसीआईसीआई फाउंडेशन) ने अत्याधुनिक डिजिटल हेल्थ स्टैक विकसित करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के साथ साझेदारी की है। आईसीआईसीआई डिजिटल हेल्थ स्टैक (आईसीआईसीआई-डीएचएस) नामक इस पहल का उद्देश्य प्रौद्योगिकी, चिकित्सा अनुसंधान और नवाचार को मिलाकर भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों को सुदृढ़ बनाना है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस पहल का समर्थन करने के लिए, आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने आईआईटी कानपुर को ₹34 करोड़ देने का संकल्प लिया है।इस विकास को और आगे बढ़ाने के लिए, आईआईटी ल ने अपने परिसर में एक समर्पित इनोवेशन लैब स्थापित की है। इस लैब का उद्घाटन आईसीआईसीआई बैंक के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा ने आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक श् राकेश झा और आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मनिंद्र अग्रवाल की उपस्थिति में किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आईसीआईसीआई-डीएचएस को एक मॉड्यूलर, स्केलेबल और ओपन डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में परिकल्पित किया गया है, जो डिजिटल उपकरणों और प्रणालियों के एकीकरण के माध्यम से बदलती स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करेगा।

 

 

 

 

 

 

यह पहल निम्नलिखित पर केंद्रित होगी:
• ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में डेटा एनालिटिक्स के माध्यम से टेलीमेडिसिन की पहुंच बढ़ाना
• विकेन्द्रीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए पोर्टेबल हेल्थकेयर उपकरणों की प्रभावशीलता का परीक्षण
• एआई आधारित फीचर्स के माध्यम से पुरानी बीमारियों में रुझानों की पहचान सक्षम करना
• नियामकों के अनुरूप डिजिटल मेडिकल रिकॉर्ड प्रोटोकॉल तैयार करना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...