Kanpur । डा.वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित किड्स प्रीमियर लीग के मंगलवार को खेले गये खिताबी मुकाबले में आईसीसी क्रिकेट एकेडमी ने आरके बाजपेयी एकादश को पांच विकेट हराकर खिताब जीता।डीएवी मैदान में खेले गये मुकाबले में आरके बाजपेयी एकादश ने दस ओवर में सभी विकेट खोकर 66 रन बनाए। जवाब में आईसीसी क्रिकेट एकेडमी ने 10.1 ओवर में पांच विकेट पर 67 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
आईसीसी के विकास कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार आरके बाजपेयी एकादश के आईमन, गेंदबाज एनटी एकेडमी के विराट द्विवेदी तथा आईसीसी के आदित्य प्रजापति को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। मुख्य अतिथि डीसीपी (पूर्वी) सत्यजीत गुप्ता ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गौरवेंद्र स्वरूप, अवयेंद्र स्वरूप, आईएम रोहतगी, वीरेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे। यह जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमारान ने दी।
—


