- मंगलवार को कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर टीम शास्त्री चौक से निकालेगी ट्रॉफी टूर
कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) का रोमांच इस समय पूरे शहर में देखने को मिल रहा है। सोमवार से केपीएल का ट्रॉफी टूर शुरू हुआ। जिस भी क्षेत्र से केपीएल की ट्रॉफी निकली वहां मौजूद लोगों में इसे देखने का जुनून देखते ही बनता था।
सोमवार को मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर फ्रेंचाइजी ने सबसे पहले केपीएल की ट्राफी का भ्रमण कराया। टीम ने कानपुर विश्व विद्यालय में सबसे पहले ट्राफी स्थापित की। जहां मौजूद हजारों छात्रों ने इस ट्राफी के साथ जमकर सेल्फी व फोटो खिचवाईं। इसके बाद ढोल-नगाड़ों की ढाप के साथ सड़कों पर ट्राफी का रोड शो निकाला गया।
यह ट्रॉफी जहां-जहां से गुजरी वहां का ट्राफिक थमता दिखायी पड़ा। लोगों में ट्राफी को देखने का हुजूम उमड़ पड़ा। केपीएल की ट्राफी आज विश्वविद्यालय से आईआईटी, कल्याणपुर, पनकी, अर्मापुर, विजय नगर, नमक फ्रैक्ट्री, काकादेव, रावतपुर, मेडिकल कालेज, मोतीझील, कंपनी बाग चौराहा, नवाबगंज से होते हुए वीआईपी रोड स्थित मयूर आफिस में समाप्त हुई। कल केपीएल की ट्राफी कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर फ्रेंचाइजी सायं चार बजे शास्त्री चौक से निकालेगी।