Kanpur । क्रान्तिकारियों की याद में आयोजित होने वाला होली मेला इस वर्ष भी अपनी अनोखी परंपरा के साथ 30 मार्च को हटिया रज्जन बाबू पार्क में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में संरक्षक मूलचन्द्र सेठ, अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र विश्नोई, महामंत्री विनय सिंह,दीपक महरोत्रा,दीपक गुप्ता यश ओमरने दी।
उन्होंने बताया कि मेले की शुरुआत प्रातः 9:45 बजे क्रान्तिकारियों के शिलालेख में डीएम और पुलिस आयुक्त के द्वारा पुष्पांजलि व झंडा रोहड़ के साथ होगी। इसके बाद, रंगों के ठेले का जुलूस शुरू होगा, जो विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगा। इस जुलूस में टैम्पो, ट्रॉली, ट्रैक्टर, भैसा ठेला और साउण्ड ट्रॉली शामिल होंगे।
मेले के आयोजकों ने स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया है कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि मेले के दौरान बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।मेले में आसपास के क्षेत्रों की महिलाएं, लड़कियां और छोटे बच्चे भी शामिल होंगे।
आयोजकों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मेला कमेटी ने डीएम से आजादी से जुड़े होली मेला को होली महोत्सव घोषित किया जाय।