Kanpur । जेएस स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में जेएनटी अंडर-12 आयु वर्ग का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर किदवई नगर स्थित साउथ मैदान पर चल रहा है।
इसमें युवा खिलाड़ियों को इंनिंग क्रिकेट के महत्व को बताने के उद्देश्य से दो दिवसीय इंनिंग क्रिकेट करवाया गया। इसमें जेएनटी-ए टीम ने जेएनटी-बी को छह विकेट से पराजित किया। प्लेयर ऑफ द मैच हर्षवर्धन को चुना गया।कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में जेएनटी-बी ने टॉस जीतकर पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 ओवर में 211 रन बनाए। इसके जवाब में जेएनटी-ए की पूरी टीम पहली पारी में 38 ओवर में 175 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम से विराज पाल ने 76 रन बनाए, तो गेंदबाजी में यशस्वी यादव ने पांच, आदित्य व दिव्यांश ने दो-दो और मयंक सिंह ने एक को आउट कर अपनी टीम को 36 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिलवायी।
दूसरी पारी में जेएनटी-बी की टीम ने 34 ओवर में चार विकेट पर 122 रन बनाकर पारी घोषित की। टीम से हर्षवर्धन ने 78 व कृष्णा यादव ने 23 रन बनाए, तो गेंदबाजी में जेएनटी-ए से यशराज ने दो और रेयांश यादव ने एक को आउट किया। जीत के लिए जेएनटी-ए को मिले 158 रन के लक्ष्य को टीम ने 24.2 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर जीत दर्ज की।
टीम से श्रेयश ने नाबाद 59 रन, विराज पाल ने 35 व श्रेयांश ने 30 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में जेएनटी-बी की ओर से आदित्य ने दो और मयंक सिंह ने एक विकेट चटकाया। इस मौके पर केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, जेएनटी संस्था के निदेशक संजय तिवारी, पूर्व क्रिकेट राहुल सप्रू, विकास यादव, तालिब खान, अमित मिश्रा, दिनेश आदि मौजूद रहे।


