Kanpur । सीबीएसई क्लस्टर-4 राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये मुकाबलों में हरमिलाप स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

गौरव इंटरनेशनल स्कूल में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग में खेले गये मुकाबलों में आर्मी स्कूल फर्रुखाबाद ने सीपी इंटरनेशनल स्कूल को 2-1 से, हरमिलाप स्कूल ने साहू इंटरनेशनल स्कूल को 2-0 तथा आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ ने गुरू नानक स्कूल कानपुर को 2-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

अंडर-14 ग्रुप में आर्मी स्कूल एसआर ग्लोबल लखनऊ ने एपीएस लखनऊ को 2-0, प.दीनदयाल उपाध्याय स्कूल ने विद्या ज्ञान सीतापुर को 2-1, सीएमके यूपी सैनिक स्कूल लखनऊ ने एलपीएस सेक्टर-9 वृन्दावन लखनऊ को 2-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनायी। इस मौके पर उप्र वॉलीबाल संघ के सचिव सुनीत तिवारी, धर्मेंद्र सिंह सचान, आरती कटियार, रूपा दास, अनिकेत तिवारी, रोहित सोनकर आदि मौजूद रहे।
—