Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर
क्रिकेट एकेडमी लीग में शनिवार को एक मैच हुआ। इसमें नगरनिगम ने शिवा क्रिकेट एकेडमी को
आठ विकेट से पराजित किया।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर शिवा क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.5 ओवर में 222 रन बनाए।
टीम की ओर से विशेष अग्निहोत्री ने शानदार 91 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली व उदयराज ने 25 व अविराट
त्रिवेदी ने 20 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नगरनिगम की टीम से मो. हसन व वासु ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगरनिगम की टीम ने मो. शाद के नाबाद 82 रन और आजाद द्विवेदी के 74 रन की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर 33.1 ओवर में दो विकेट पर 223 रन बनाकर मैच जीता। जबकि गेंदबाजी में शिवा क्रिकेट एकेडमी की ओर से एकमात्र विकेट स्पर्श राजपूत ने चटकाया।
अर्द्धशतकीय पारी और एक विकेट लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आजाद द्विवेदी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। यह जानकारी कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


