Sunday, July 13, 2025
HomeखेलKanpur : बास्केटबॉल साउथ जोन टूर्नामेंट में गुरु हरराय और द चिन्टल्स स्कूल बने...

Kanpur : बास्केटबॉल साउथ जोन टूर्नामेंट में गुरु हरराय और द चिन्टल्स स्कूल बने विजेता

Kanpur। गुरु हरराय अकादमी और अजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में आईसीएसई व आईएससी अंतर्विद्यालयी बालक व बालिका साउथ जोन बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच रविवार को हुए। बालिका वर्ग के सबजूनियर व सीनियर वर्ग के फाइनल में गुरु हरराय अकादमी व जूनियर में द चिंट्ल्स की टीम ने ट्रॉफी जीती।
जबकि बालक वर्ग के सबजूनियर फाइनल में मर्सी
मेमोरियल स्कूल, जूनियर व सीनियर के फाइनल में द चिंट्ल्स स्कूल की टीम ने जीत के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।कोयलानगर ​स्थित गुरु हरराय अकादमी के मैदान पर टूर्नामेंट तीसरे व अंतिम दिन बालिका वर्ग सबजूनियर के फाइनल मैच में गुरु हरराय अकादमी की टीम ने स्वराज इंडिया स्कूल को 22-14 से हराकर ​खिताब जीता।
जूनियर वर्ग में द चिंट्ल्स स्कूल ने स्वराज इंडिया स्कूल को 20-10 मात देकर ट्रॉफी जीती। तो सीनियर वर्ग में गुरु हरराय अकादमी ने डीपी मिश्रा मेमोरियल को 18-2 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। जबकि सनिगवां ​स्थित गुरु हरराय अकादमी केे मैदान पर बालक वर्ग सबजूनियर के फाइनल में मर्सी मेमोरियल स्कूल ने गुरु
हरराय अकादमी को 37-35 के मामूली अंतर से हराकर ​खिताब जीता।
जूनियर वर्ग में द चिंट्ल्स स्कूल ने स्वराज इंडिया स्कूल को 38-15 से मात देकर ट्रॉफी जीती। सीनियर वर्ग में द चिंट्ल्स स्कूल ने डीपी मिश्रा मेमोरियल को 31-18 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।अंत में गुुरु हरराय अकादमी के प्रबंधक मनमोहन सिंह, प्रिंसिपल मोनिका गुप्ता, अजय मेमोरियल प​ब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अमित गुप्ता, बॉस्केटबॉल संघ के महासचिव वीरेंद्र विक्रम सिंह ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...