Tuesday, January 7, 2025
HomeखेलKanpur : चेतन के शतक से जीटीवी वारियर्स जीता 

Kanpur : चेतन के शतक से जीटीवी वारियर्स जीता 

कानपुर वाइकिंग्स सक्सेस क्रिकेट क्लब,इंडिया मोटर्स ,ऑरेंज आर्मी,जेम्स इलेवन ,कानपुर सुपर जाइट्स,फ्रेंड्स इलेवन,वी राइजिंग ने की जीत दर्ज

Kanpur। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग में रविवार को नौ मुकाबले खेले गए। अपोलो मैदान रूमा में पहले मैच में कानपुर वाइकिंग्स ने 25 ओवर में पांच विकेट पर 277 रन बनाए। जवाब में कैरेबियन ब्लूस की टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 178 रन ही बना सकी और कानपुर वाइकिंग्स ने 99 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच गुरवीर सिंह को चुना गया। एसजे क्रिकेट मैदान पर दूसरे मैच में रायल कानपुर ब्लास्टर ने 20 ओवर में छह विकेट पर 117 रन बनाए। जवाव में सक्सेस क्रिकेट क्लब ने 12.5 ओवर में तीन विकेट पर 119 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच अजहर बने। क्राइस्टचचं मैदान पर तीसरे मैच में इंडिया मोटर्स ने 25 ओवर में सात विकेट पर 216 रन बनाए।

जवाब में शम्सी रॉयल इलेवन की टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 158 रन ही बना सकी और इंडिया मोटर्स ने 58 रन से मैच जीता।प्लेयर ऑफ द मैच मुकेश कुमार रहे। चंद्रा क्रिकेट एकेडमी पर चौथे मैच में जीटीबी वारियर्स ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 281 रन बनाए। जवाब में कानपुर स्ट्राइकर्स की पूरी टीम 23 ओवर में 76 रन पर सिमट गई और चीटोपी वारियर्स ने 205 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच डॉ.चेतन बने जिन्होंने 101 रन बनाकर शानदार शतक जड़ा।

नारायणा मैदान पर पांचवे मैच में अरिंज आमों ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 255 रन बनाए। जवाब में अपोलो क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 29.1 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट हो गई और अंरिज आमों ने 65 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच सत्यम रावत बने।
 जेम्स क्रिकेट मैदान पर छठवें मैच में जेम्स इलेवन ने 30 ओवर में छह विकेट पर 210 रन बनाए। जवाब में एचसी क्लब की टीम 30 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन ही बना सकी और जेम्स इलेवन ने 35 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच कामरान अली रहे। जेएमडी वल्डं स्कूल मैनावती मार्ग स्थित मैदान पर सातवें मैच में ग्लेमांगन की पूरी टीम 19.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। जवाब में कानपुर सुपर जाइट्स की टीम ने 17.3 ओवर में सात विकेट पर 114 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच अंकित रहे। मनीष मल्होत्रा मैदान पर आठवें मैच में फ्रेड्स ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में जेबीके फ्रेंड्स इलेवन की टीम 30 ओवर में आठ विकेट पर 161 रन ही बना सकी और फ्रेंड्‌स ने 24 रन से मैच जीता।
प्लेयर ऑफ द मैच तरुण आनंद बने। आईआईटी मैदान पर नौवे मैच में वो राइजिंग ने 25 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में मघाटी मेहरकर की टीम 25 ओवर में आठ विकेट पर 171 रन ही बना सकी और वी राइजिंग ने 55 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच डॉ. इरफान चुने गए।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...