Kanpur । केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग के शुक्रवार के मुकाबले रोमांचक रहे। सप्रू मैदान, जेम्स मैदान, ग्रीनपार्क स्टेडियम और चंद्रा मैदान पर कुल चार मैच खेले गए। सप्रू मैदान: स्टार क्लब की पूरी टीम 27.3 ओवर में 100 रन पर ऑलआउट हुई। टीम से वैदिक ने 31 रन बनाए। प्रिंस गुप्ता ने चार और राजेंद्र तिवारी ने दो विकेट लिए। जवाब में फ्रेंड्स क्लब ने 28.4 ओवर में पांच विकेट पर 103 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीत लिया।
शहबाज अली ने 54 रन की पारी खेली, जबकि रिषभ और आशीष ने दो-दो विकेट चटकाए।जेम्स मैदान: एवरो क्लब ने 37.5 ओवर में 214 रन बनाए। टीम से स्पर्श तिवारी ने 72 व आर. शिवा ने 49 रन बनाए। गेंदबाजी में आदित्य दीक्षित ने चार और कृष्ण बाली ने तीन विकेट लिए। जवाब में सदर्न क्लब की पूरी टीम 29.4 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में लव अवस्थी ने तीन, त्रिवेणी व स्पर्श तिवारी ने दो-दो विकेट लिए। एवरो क्लब ने मैच 104 रन से जीता।
ग्रीनपार्क स्टेडियम: ग्रीनपार्क हॉस्टल ने हर्षवर्धन (69), अतीत यादव (53) और मयंक पाल (39) की मदद से 39.5 ओवर में 279 रन बनाए। गेंदबाजी में महेंद्र ने तीन, प्रखर और अनुपम देवी ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में केजीएससी की टीम 20.5 ओवर में 66 रन पर ढ़ेर हो गई। गेंदबाजी में विष्णु सरोज ने तीन और नीरज, उत्कर्ष व सूरज ने दो-दो विकेट लिए। ग्रीनपार्क हॉस्टल ने मैच 213 रन से जीता।
चंद्रा मैदान: स्पार्क क्लब ने 40 ओवर में सात विकेट पर 276 रन बनाए। टीम से शेखर सुमन ने 79 और राम ठाकुर ने 48 रन बनाए। गेंदबाजी में शिशिर ने दो विकेट लिए। जवाब में कैंट लॉयस की टीम 36.2 ओवर में 203 रन पर ऑलआउट हुई। अम्बुज यादव ने पांच और शेखर सुमन व दीपक ने दो-दो विकेट लिए। स्पार्क क्लब ने मैच 73 रन से जीत दर्ज की।


