Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur : 2200 लक्स पहुंची ग्रीन पार्क की रोशनी फ्लड लाइट के...

Kanpur : 2200 लक्स पहुंची ग्रीन पार्क की रोशनी फ्लड लाइट के अलावा आठ अतिरिक्त बल्व लगाये गये

Kanpur । ग्रीन पार्क में भारत और आस्ट्रेलिया ए के बीच तीनों वनडे मैच दूधिया रोशनी में खेले जाने हैं। दोपहर 1.30 बजे शुरू होने वाले इस मैच के लिए इस समय स्टेडियम में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। बुधवार को ग्रीन पार्क की सभी फ्लड लाइट को चेक किया गया जिसमें तकरीबन 40 से 50 बल्व रिपेयर कराये गये वहीं दो नए बल्व भी लगे। टूर्नामेंट डायरेक्टर डा.संजय कपूर ने बताया कि ग्रीन पार्क में अभी तक फ्लड लाइट के अलावा डायरेक्टर व वीआईपी पवेलियन के नीचे भी हाई मास्क बल्व लगे थे। इन सभी से 1800 लक्स की रोशनी मैदान में पहुंचती थी लेकिन इस बार हमने पिच की तरफ फोकस करते हुए आठ नये बल्व अतिरिक्त लगाये हैं।
यह बल्व दो और चार नंबर वाले टॉवर में लगे हैं। इन सभी बल्व को मिलाकर अब मैदान में 2200 लक्स की रोशनी मौजूद रहेगी जो यहां होने वाले दिन-रात्रि मैचों में अपनी चमक बिखेरेगी। इसके अलावा फ्लड लाइट के लिए एक अतिरिक्त जनरेटर भी लगाया गया है। जिससे आपातकालीन स्थिति में प्रयोग किया जा सके। उन्होंने बताया कि आठ साल बाद होने जा रहे वनडे मुकाबलों के लिए ग्रीन पार्क पूरी तरह तैयार है।
साफ-सफाई के अलावा अन्य सभी कार्य भी लगभग पूरे हो गये हैं। प्रत्येक शहरवासी भारत-आस्ट्रेलिया ए सीरीज के सभी मैचों का भरपूर आनंद ले इसलिए टिकटों की कीमत मात्र 100 रुपये से 499 तक की रखी गयी है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग इस समय जोरों से चल रही है। टिकट छपकर समय से नहीं आने के कारण ऑफलाइन काउंटर खुलने में थोड़ी विलम्ब हो रहा है लेकिन एक-दो दिन में यह भी शुरू हो जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...