विराट कोहली के साथ मिलकर भारत को जिताया था 2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप
Kanpur । भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के मध्य 30 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाली तीन वन डे मैच की सीरीज में अंपायर की भूमिका ग्रीन पार्क छात्रावास के पूर्व क्रिकेटर तनमय श्रीवास्तव निभाएंगे। जबकि दूसरे पर उनके साथ अजितेश अग्रवाल होंगे। वहीं कर्नल संजय वर्मा मैच रैफरी होंगे।
आठ साल बाद ग्रीन पार्क में होने जा रहे वन डे मैचों के लिए पहले कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली और रोहित शर्मा आ सकते है। हालांकि यह दोनों खिलाड़ी यहां नहीं थे फिर भी विराट के पूर्व जोड़ीदार तनमय जरूर यहां दिखेंगे। वर्ष 2008 में कुआलालंपुर में हुए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था।
इसके बाद से ही विराट की किस्मत तो चमक निकली लेकिन वर्ल्ड कप के शीर्ष स्कोरर तनमय रेस में पिछड़ गए। ग्रीन पार्क हॉस्टल में सात साल रहकर लखनऊ निवासी तनमय ने क्रिकेट का ककहरा सीखा। अंडर 19 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के बाद उन्होंने टीम को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
वर्ल्ड कप में वह 262 रनों के साथ टॉप स्कोरर थे जबकि विराट 235 रनों के साथ तीसरे पायदान पर रहे। आईपीएल और घरेलू मैचों के बाद तनमय ने पिछले वर्ष बीसीसीआई की अंपायरिंग परीक्षा पास कर इस विधा में नाम कमाने के लिए कदम बढ़ाया है। अब वह 30 सितंबर से एक बार फिर ग्रीन पार्क में आकर पुरानी यादें ताजा करेंगे।