15 अक्टूबर को यूपी और आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला जायेगा पहला मैच
Kanpur । भारत और आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम तीन रणजी मैचों की मेजबानी भी करेगा। देश की सबसे बड़ी घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी की शुरुआत पूरे देश में 15 अक्टूबर से हो रही है। वर्ष 2006 में एकमात्र खिताब जीत सकी उत्तर प्रदेश की टीम इस बार अपने होम ग्राउंड ग्रीन पार्क स्टेडियम में आंध्र प्रदेश के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी।
पिछले सीजन में नॉक आउट दौर के पहले ही बाहर होने वाली उत्तर प्रदेश की टीम इस बार नये कोच के साथ उतरेगी। पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी का कार्यकाल पूरा होने के बाद इस सीजन में टीम को नया कोच मिलना है। हालांकि यूपीसीए इस बार रणजी ट्रॉफी को लेकर काफी सजग नजर आ रहा है। अधिकारियों ने अपने घरेलू मैचों में सीनियर टीम के प्रदर्शन को लेकर खासी चर्चा की। जिसके बाद तय हुआ कि इन मैचों की मेजबानी ग्रीन पार्क स्टेडियम को सौंपी जायेगी।
जिसका प्रमुख कारण इसी ग्राउंड में टीम लगातार अभ्यास कर मुख्य टूर्नामेंट खेलने जाती है लेकिन घरेलू मैच में कई मैदानों में होने से उसे फायदा नहीं मिल पाता। दो चरण में हो रही रणजी ट्राफी के पहले भाग में उत्तर प्रदेश को कुल पांच मैच खेलने हैं, जिसमें तीन घरेलू मैदान में होने है। यह तीनों मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम में होंगे। जिसमें पहला 15 अक्टूबर से आंध्र प्रदेश के खिलाफ, दूसरा 25 अक्टूबर से उड़ीसा तथा तीसरा 8 नवंबर से नागालैंड के खिलाफ होगा।
वहीं दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश को दो मैच खेलने हैं, जिसमें एक मैच घरेलू मैदान में होगा। जिसमें 22 जनवरी को झारखंड के खिलाफ मेरठ में खेलना है। आठ साल बाद वनडे मैच मिलने के बाद लगातार तीनों घरेलू रणजी मैचों की मेजबानी मिलने से गदगद टूर्नामेंट डायरेक्टर डा.संजय कपूर ने इसका आभार बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को दिया।
उन्होंने कहा कि ग्रीन पार्क एक स्टेडियम नहीं यह हमारी धरोहर है। यहां लगातार मैच मिलते रहेंगे तो इसकी चमक बरकरार रहेगी और पूरी दुनिया में यह चमक बिखेरता रहेगा।
रणजी ट्रॉफी में यूपी टीम का कार्यक्रम
यूपी बनाम आंध्र प्रदेश, 15 अक्टूबर, ग्रीन पार्क
यूपी बनाम उड़ीसा, 25 अक्टूबर, ग्रीन पार्क
बड़ौदा बनाम यूपी, 1 नवम्बर, वदोदरा
यूपी बनाम नागालैंड, 8 नवम्बर, ग्रीन पार्क
तमिलनाडू बनाम यूपी, 16 नवम्बर, कोयम्बटूर
यूपी बनाम झारखंड, 22 जनवरी, मेरठ
विदर्भ बनाम यूपी, 29 जनवरी, नागपुर