Thursday, July 31, 2025
HomeखेलKanpur : इस साल रहेगी ग्रीनपार्क की झोली खाली

Kanpur : इस साल रहेगी ग्रीनपार्क की झोली खाली

मैदान में ड्रेनज सिस्टम और जर्जर सी बालकनी के चलते नहीं मिलेगा कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच
बीसीसीआई ने गुवाहटी को पहली बार टेस्ट और लखनऊ को दिसंबर में टी-20 मैच की मेजबानी सौंपी

Kanpur । प्रदेश के एकमात्र टेस्ट सेंटर ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैदान में ड्रेनज सिस्टम न होने और पवेलियन की सी बालकनी के जर्जर होने के कारण इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय मैचों का टोटा रहेगा। बीसीसीआई ने शनिवार को इस वर्ष के अंत में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के भारतीय दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

जिसमें गुवाहटी को पहली बार जहां टेस्ट मैच की मेजबानी सौंपी गयी है वहीं लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 दिसंबर को टी-20 मैच खेला जायेगा।
इसी माह कानपुर में खेली गयी कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के समापन समारोह में आए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी उस समय साफ कर दिया था कि ग्रीनपार्क में जब तक निर्माण व मैदान का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी मिलना मुश्किल है।

बीसीसीआई ने इसी वर्ष नवंबर और दिसंबर में होने वाली घरेलू सीरीज का आज जो कार्यक्रम घोषित किया है उससे यह साफ भी हो गया कि ग्रीनपार्क मेंजब तक सभी कार्य पूरे नहीं होंगे तब तक इस स्टेडियम को बड़ा मैच नहीं दिया जायेगा।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भारत-बंगलादेश टेस्ट मैच के दौरान ग्रीनपार्क की जर्जर सी बालकनी और मैदान में ड्रेनेज सिस्टम के न होने का मामना काफी तूल पकड़ा था। हालांकि वह मैच तो सफल आयोजित हुआ लेकिन उसके बाद यहां शेष कार्योंको कराने की शुरुआत नहीं हो पायी है।

जिला प्रशासन और यूपीसीए सभी ने इसे लेकर बैठक तो की लेकिन उसके आगे कोई बात नहीं बनी। वहीं सासंद रमेश अवस्थी यह मामला संसद तक में उठा चुके है बावजूद स्थिति जस की तस है।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में इस वर्ष रिनोवेशन की प्रक्रिया होगी। जिसके तहत यहां पर ड्रेनेज सिस्टम और दर्शक क्षमता के काम करवाए जाएंगे। ग्रीनपार्क स्टेडियम 70 साल पुराना है और ऐसे में यहां पर वर्तमान में आधुनिक तकनीकों की जरूरत है। इसको लेकर काम चल रहा और इसमें सरकार का पूरा साथ मिल रहा है। इस साल मैच नहीं मिल रहे हैं, लेकिन भविष्य में यहां पर फिर से टेस्ट मैच के साथ ही एकदिवासीय मैच भी मिलेंगे। प्रेम मनोहर गुप्ता, कोषाध्यक्ष यूपीसीए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...