Kanpur: एबीसीएल सीजन-1 में शनिवार को खेले गये दो मुकाबलों में प्रसाद इक्विपमेंट ने एस्प्रिस को तथा जेबीजे वॉरियर्स ने सचिन एकादश को हराकर शानदार जीत दर्ज की।
कानपुर साउथ ए ग्राउंड में पहले मैच में प्रसाद इक्विपमेंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 235 रनों का स्कोर बनाया। टीम के ओपनर रोहित धवन ने 51, अक्षय गुप्ता ने नाबाद 89 और आकाश ने नाबाद 51 रन बनाए। जवाब में एस्प्रिस की टीम 24.1 ओवर में 172 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम से शादाब वारसी ने 53 रन बनाएषकी शानदार पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के लगाए। प्रसाद 11 यह मैच 63 रन से जीता। मैन ऑफ़ द मैच आकाश रहे।
एचएएल ग्राउंड पर दूसरे मैच में सचिन एकादश ने 25 ओवर में 161 रन बनाए। सनी ने 32, मनीष ने 27, महेंद्र ने 28 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में प्रतीक खंडेलवाल और दिव्यांशु त्रिवेदी ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में जेबीजे ने 20.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत में दिव्यांशु त्रिवेदी ने 58 और हिमांशु ने 45 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ़ द मैच दिव्यांशु त्रिवेदी रहे।