Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलKanpur: बैंकिंग लीजेंड्स और ए टीम की शानदार जीत

Kanpur: बैंकिंग लीजेंड्स और ए टीम की शानदार जीत

Kanpur: ऑल बैंकर्स क्रिकेट लीग में खेले गये दो मुकाबलों में बैंकिंग लीजेंड्स ने बीयूपीबी कानपुर किंग्स को 83 रनों से तथा ए टीम ने यूबीआई हीरोज को 72 रनों से हराया।

पीएसी मैदान में खेले गये पहले मुकाबले में अंकुर कपूर के शानदार 107 रनों की शतकीय पारी के दम पर बैंकिंग लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में सात विकेट पर 194 रनों का स्कोर बनाया। बीयूपीबी से मयंक ओमर ने पांच विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीयूपीबी की टीम 20.2 ओवर में 111 रनों पर सिमट गयी। टीम से मनीष कुमार बाजपेयी ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। विजयी टीम से शशांक शेखर और पंकज डीगरा ने 3-3 विकेट लिए।

एवरेस्ट मैदान में दूसरे मैच में ए-टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 161 रनों का स्कोर बनाया।टीम से प्रिंस श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। गेंदबाजी में स्वेत ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। जवाब में यूबीआई हीरोज कानपुर की टीम 16.1 ओवर में 89 रनों पर ढेर हो गयी। टीम से गौरव महेश्वरी ने 27 और अमित ने 26 रन बनाए। विजयी टीम से कप्तान अक्षय आनंद और कुलदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...