Tuesday, October 14, 2025
HomeखेलKanpur : सीएचएस गुरुकुलम में खेल पखवाड़े के अंतर्गत खेल महोत्सव का...

Kanpur : सीएचएस गुरुकुलम में खेल पखवाड़े के अंतर्गत खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ

Kanpur।  13 अक्टूबर । शौर्यचक्र से सम्मानित स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव जी (पूर्व सांसद) की 104वीं जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सीएचएस गुरुकुलम में खेल महोत्सव – 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।

#kanpur

कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी सुखराम सिंह यादव जी (पूर्व सभापति, विधान परिषद उ.प्र./सांसद) द्वारा स्व. हरमोहन सिंह यादव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

इस अवसर पर सीएचएस एजुकेशन फाउंडेशन  की संरक्षिका नीता सिंह और सीएचएस गुरुकुलम की प्रधानाचार्या ज्योति विज भी उपस्थित रहीं। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रेरणादायक विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। गुब्बारों के विमोचन के साथ खेल महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ हुआ।

#kanpur

बास्केटबॉल प्रतियोगिता

बालक वर्ग – प्रमुख मुकाबले:

  1. हरमिलाप स्कूल बनाम गुरु हर राय एकेडमी
    स्कोर: 05 बनाम 24 | प्रमुख खिलाड़ी: आलोक (12 अंक)
  2. द जैन इंटरनेशनल स्कूल बनाम बी.एन.एस.डी. शिक्षानिकेतन
    स्कोर: 10 बनाम 17 | ध्रुव (08 अंक), अश्वनी (12 अंक)

#kanpur

  1. द चिंटल्स स्कूल (रतनलाल नगर) बनाम करमदेवी मेमोरियल एकेडमी
    स्कोर: 30 बनाम 04 | विशेष (07), शंतनु (04)

क्वार्टर फाइनल्स:

  • सीएचएस एजुकेशन सेंटर ने दून इंटरनेशनल स्कूल को 18-06 से हराया | जतिन – 07 अंक
  • गुरु हर राय एकेडमी ने सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर को 27-13 से हराया | यथार्थ – 09 अंक
  • द चिंटल्स स्कूल ने सीएचएस गुरुकुलम को 24-00 से हराया | स्पर्श – 07 अंक
  • श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर ने बीएनएसडी शिक्षानिकेतन को 17-08 से हराया | ऋतेश यादव – 07 अंक

बालिका वर्ग:

  • सीएचएस गुरुकुलम बनाम स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल
    स्कोर: 00 बनाम 20 | शारूना – 06 अंक

सेमीफाइनल (14 अक्टूबर):

  1. सीएचएस एजुकेशन सेंटर बनाम श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर
  2. गुरु हर राय एकेडमी बनाम द चिंटल्स स्कूल
फुटबॉल प्रतियोगिता

#kanpur

  • पं. दीनदयाल ने सीएचएस गुरुकुलम को 6-0 से हराया
  • कात्यायन ने सीएचएस एजुकेशन सेंटर को 2-0 से हराया
  • पूरनचंद्र विद्यनिकेतन ने डीपीएस बर्रा को 3-2 से मात दी
  • केडीएमए ने कात्यायन को 6-0 से हराया
  • पं. दीनदयाल ने डीपीएस आज़ाद नगर को 1-0 से हराया

सेमीफाइनल (14 अक्टूबर):

  1. पूरनचंद्र विद्यनिकेतन बनाम केडीएमए
  2. द चिंटल्स स्कूल बनाम पं. दीनदयाल सनातन धर्म स्कूल
क्रिकेट प्रतियोगिता प्री-क्वार्टर फाइनल

  • द चिंटल्स स्कूल ने कात्यायन इलेवन को 7 रन से हराया
    (चिंटल्स – 64/5, कात्यायन – 57/8)

क्वार्टर फाइनल्स:

  1. विज़डम ने दून इंटरनेशनल को 4 रन से हराया
  2. डीपीएस बर्रा ने डीपीएस आज़ाद नगर को 29 रन से हराया
  3. पं. दीनदयाल ने सीएचएस एजुकेशन सेंटर को 52 रन से हराया

सेमीफाइनल (14 अक्टूबर):

  1. विज़डम स्कूल बनाम द चिंटल्स स्कूल (रतनलाल नगर)
  2. डीपीएस बर्रा बनाम पं. दीनदयाल उपाध्याय
समापन

खिलाड़ियों की जोशपूर्ण भागीदारी और उत्कृष्ट खेल भावना ने पूरे परिसर को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। सीएचएस गुरुकुलम परिवार ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों और खिलाड़ियों को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएँ दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...