स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट का होगा रिनोवेशन
Kanpur । ग्रीन पार्क स्टेडियम जल्द ही पूरी दुनिया में अपनी पुरानी छवि में पहचाना जाएगा। शासन ने स्टेडियम को संवारने की योजना तैयार कर ली है। इसके लिए यूपीसीए (उप्र क्रिकेट एसोसिएशन) को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है। जिसका खर्च भी यूपीसीए वहन करेगा। वहीं, डीपीआर के आधार पर शासन की ओर से बजट जारी होगा और जीर्णोद्धार शुरू होगा।
पहले चरण में ड्रेनेज सिस्टम बनाने के साथ दर्शक क्षमता को 50 हजार करने की तैयारी है। इसके लिए दर्शक दीर्घा की मरम्मत और नए निर्माण को अलग-अलग चरणों में किया जाएगा, जिससे स्टेडियम को मिलने वाले मैच में बाधा न पहुंचे।
ग्रीन पार्क स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए शासन स्तर पर कवायद तेज हो गई है। शासन ने मंडलायुक्त से रिपोर्ट मांगी है, जिसको लेकर यूपीसीए के अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है। मुख्य रूप से ड्रेनेज सिस्टम, 50 हजार की दर्शक क्षमता, मीडिया सेंटर का अपग्रेडेशन और फ्लड लाइट आदि काम होना है। इसके बाद स्टेडियम में कार पार्किंग समेत अन्य जरूरी कार्यों को कराया जाएगा।
खेल विभाग की ओर से यूपीसीए को पत्र लिखकर डीपीआर मांगा गया है। डीपीआर मिलने के बाद शासन ने प्राथमिकता के आधार पर तय कर काम शुरू कराएगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानू प्रसाद ने बताया कि स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए यूपीसीए को पत्र लिखकर डीपीआर मांगा गया है।
बास्केटबाल कोर्ट का होगा रेनोवेशन
ग्रीन पार्क स्टेडियम में बास्केटबाल कोर्ट का रेनोवेशन होगा। शासन की ओर से कोर्ट के रेनोवेशन के लिए यूपीपीसीएल (उप्र प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लिमिटेड) कंपनी एलॉट कर दी गई है। कंपनी के इंजीनियर जल्द ही स्टेडियम आकर कोर्ट के रेनोवेशन का इस्टीमेट तैयार करेंगे। जिसके बाद बजट प्रस्तावित कर कार्य शुरू होगा।