Kanpur । 29वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबाल चैंपियनशिप में तीसरे दिन नाकआउट चरण के मुकाबले खेले गए। इसमें गोरखपुर, गाजियाबाद की टीम ने एकतरफा और गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ की टीम ने रोमांचक जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बुधवार को स्टेट बास्केटबाल चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल गोरखपुर बनाम गाजियाबाद और दूसरा सेमीफाइनल गौतमबुद्ध नगर बनाम लखनऊ के बीच खेला जाएगा।
मंगलवार को मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित सीएचएस गुरुकुलम में चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले क्वार्टर फाइनल में गोरखपुर की टीम ने मुरादाबाद को 61-2 से करारी शिकस्त दी। मुकाबले में गोरखपुर की श्रेया ने 14 और अदिति ने 12 अंक हासिल किए।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में गाजियाबाद के सामने बीएलडब्ल्यू की टीम टीम नहीं पाई और गाजियाबाद ने आरोही के आठ और पीहू के छह अंक के बदौलत 25-9 से जीत हासिल की। तीसरे मुकाबले में गौतमबुद्ध नगर ने मेरठ को 40-35 से पराजित किया। मुकाबले में गौतमबुद्ध नगर की अनन्या ने 14 और मेरठ की एंजल ने 13 अंक हासिल लिए।
वहीं, चौथे क्वार्टर फाइनल में लखनऊ ने वाराणसी को 38-21 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में लखनऊ की ओर से अनुष्का ने 11 अंक लेकर टीम को जीत दिलाई।