Kanpur ।एचबीटीयू में चल रहे वार्षिकोत्सव आगाज 2025 के तहत खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले खेले गए।

बालक वर्ग में 800 मीटर दौड़ में जीएलए के गोपाल अधाना प्रथम, एचबीटीयू के पीयूष द्वितीय व आरजीआईपीटी के अब्बास अली तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, बालिका वर्ग में यूपीटीटीआई की श्वेता प्रथम, एचबीटीयू की नम्रता सिंह द्वितीय व श्रुति तृतीय स्थान पर रही। रिले रेस में बालक वर्ग में जीएलए और बालिका वर्ग में एचबीटीयू की टीम विजेता बनी।

स्पोर्ट्स काउंसिल प्रभारी डॉ. विकास यादव प्रतियोगिता में ऊंची कूद में जीएलए के धैर्य गोस्वामी व एचबीटीयू की तितिसा उत्तम विजेता बनी। दूसरे स्थान पर आरजीआईपीटी के इम्तियाज अली व एचबीटीयू की खुशी कटियार रहे।त्रिपल जंप में एचबीटीयू के पीयूष व नम्रता सिंह पहले और एचबीटीयू के विनय चौधरी व खुशी कटियार दूसरे स्थान पर रही।

400 मीटर दौड़ में एचबीटीयू की अर्पिता मौर्या व जीएलए के भूपेश पहले और यूपीटीटीआई की श्वेता व जीएलए के गोपाल दूसरे स्थान पर रहे।
100 मीटर दौड़ में एमएमएमयूटी गोरखपुर की स्मिता व एचबीटीयू के मो.तौकीर और यूपीटीटीआई की श्वेता व जीएलए के रिशांक दूसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में जीएलए के भूपेश प्रथम, रिशांक द्वितीय व योगेंद्र तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में यूपीटीटीआई की श्वेता प्रथम, एचबीटीयू की खुशी दूसरे व अर्पिता मौर्या तीसरे स्थान पर रहीं।
लंबी कूद में एचबीटीयू की खुशी प्रथम, यूपीटीटीआई की श्वेता द्वितीय व एचबीटीयू की अर्पिता तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में जीएलए के पारस पहले, एचबीटीयू के पीयूष दूसरे व देवेश तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, क्रिकेट मैच में एचबीटीयू ए ने एमएमएमयूटी गोरखपुर को 8 विकेट से पराजित किया।