11 अप्रैल तक आवेदन करें
-ईडब्ल्यूएस वर्ग के बच्चों के लिए सुनहरा मौका अब खेलों में मिलेगा मुफ्त विश्वस्तरीय प्रशिक्षण
-अगर आपके बच्चे में है हुनर, तो मंच देगा द स्पोर्ट्स हब, करें आवेदन 11 अप्रैल तक
-खेलो इंडिया और मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतिभाशाली बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग
-अब खेल से बनेगा भविष्य 11 खेलों में मिलेगा आधुनिक प्रशिक्षण, बिल्कुल मुफ्त
-‘द स्पोर्ट्स हब’ दे रहा है ईडब्ल्यूएस बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर तुरंत जुड़ें
Kanpur । आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के बच्चों के लिए एक विशेष निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से चयनित बच्चों को 11 प्रमुख खेलों में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इच्छुक अभिभावक और छात्र 11 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण उन बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो खेलों में प्रतिभावान हैं लेकिन आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण उन्हें सही मार्गदर्शन और प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता।
प्रशिक्षण शिविर में बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कराटे, तैराकी, टेबल टेनिस, कुश्ती, बास्केटबॉल, कबड्डी, शूटिंग, ताइक्वांडो और जूडो जैसे कुल 11 खेलों को शामिल किया गया है। खिलाड़ियों का चयन 3 अप्रैल को आयोजित ट्रायल के माध्यम से किया गया है और अब चयनित बच्चों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है।
प्रशिक्षण एनआईएस प्रमाणित कोचों द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ प्रदान किया जाएगा। साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और खेल छात्रवृत्तियों से भी नवाजा जाएगा, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं तक अपनी पहुँच बना सकें।
अब तक कुल 571 आवेदन फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं, जिनमें से 259 फॉर्म पहले ही जमा हो चुके हैं। कराटे, बैडमिंटन, तैराकी और जूडो जैसे खेलों में बच्चों की भागीदारी सबसे अधिक देखने को मिल रही है।
यह शिविर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘खेलो इंडिया’ योजना और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की खेल प्रोत्साहन नीति के अनुरूप है। इन योजनाओं का उद्देश्य देश के हर बच्चे को खेलों से जोड़ना और भारत को एक खेल महाशक्ति के रूप में विकसित करना है।
द स्पोर्ट्स हब को ‘खेलो इंडिया’, ‘फिट इंडिया’ और उत्तर प्रदेश सरकार की खेल प्रोत्साहन योजनाओं का पूरा सहयोग प्राप्त है। यह प्रशिक्षण केंद्र कानपुर सहित पूरे क्षेत्र के बच्चों के लिए एक प्रेरणा केंद्र बन चुका है।
जहाँ न केवल खेल तकनीक, बल्कि फिटनेस, मानसिक मजबूती और खेल रणनीति पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।
नगर निगम, महापौर, विधायकगण और पार्षदों की ओर से सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस योजना की जानकारी अपने क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों तक अवश्य पहुँचाएं।
विशेष रूप से सरकारी स्कूलों, समाजसेवियों, शिक्षकों और जागरूक नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक बच्चों को इस योजना से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएं।