चंडीगढ़,मणिपुर,कोलकत्ता,कोटा,एडमास ने की जीत दर्ज
Kanpur । ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल पुरुष चैंपियनशिप में तीसरे दिन शुक्रवार को अलग-अलग मैदान पर सात मैच खेले गए।मैचों के परिणाम— पहले मैच में पंजाब विश्वविद्यालय,चंडीगढ़ ने शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर को 9-0 से पराजित किया। दूसरे मैच में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला और सोमीया विश्वविद्यालय मुंबई के बीच मैच 1-1 से बराबरी पर रहा। तीसरे मैच में गोवा विश्वविद्यालय ने उदयपुर विश्वविद्यालय को 2-0 से पराजित किया।
चौथे मैच में मणिपुर विश्वविद्यालय ने सीधोकान्हो विश्वविद्यालय को 3-2 से हराया। पांचवे मैच में कोलकत्ता विश्वविद्यालय ने एमजी विश्वविद्यालय कोट्टयम को 1-0 से पराजित किया। छठवें मैच में कोटा विश्वविद्यालय ने पारुल विश्वविद्यालय को 4-0 से मात दी। सातवें मैच में एडमास विश्वविद्यालय ने हेमचन्द्र यूनिवर्सिटी को 5-0 से पराजित किया।