Kanpur । एनआरआई प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में गार्जिया जायंट्स ने वेयरहब वारियर्स को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। एनआरआई सिटी में खेले गये खिताबी मुकाबले में रेयरहब वारियर्स ने पहले खेलकर 20 ओवर में 7 विकेट पर 265 रन बनाए।
टीम से पुनीत सक्सेना ने 113 और तिलक सक्सेना ने 64 रनों की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में सतीश पाण्डेय ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गार्जिया जायंट्स ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 269 रन बनाकर ट्राफी अपने नाम की।
जीत में अमल ने 91 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में विजय भसीन ने तीन विकेट झटके। मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अमल गुप्ता को मैन ऑफ द मैच और रोहन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।