Kanpur: गोदावरी टेक द्वारा प्रस्तुत और कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) द्वारा आयोजित गौरव फर्नीचर कप में रविवार को सात मैच खेले गये।
राष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में कानपुर स्ट्राइकर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाये जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स की टीम ने सात विकेट से मैच जीत लिया। चंद्रा ग्राउंड पर दूसरे मैच में वी राइजिंग ने हस्टलर्स की टीम को मात्र 85 रनों पर समेटने के बाद एक विकेट खोकर आसानी से जीत हसील की। जेम्स ग्राउंड पर तीसरे मैच में कानपुर जेम्स ने कैरेबियन ब्लूज को 8 विकेट से हराया। अपोलो ग्राउंड पर चौथे मैच में राइजिंग टाइटंस ने अपोलो को 5 रनों से पराजित किया। पांचवें मैच में 3 एस स्टार की टीम ने नारायणा ग्राउंड पर रेंजर्स की टीम को एक बड़े अंतर से हराया। छठे मैच में कानपुर सुपर जायंट्स ने जेबीके फ्रेंड्स 11 को राहुल सप्रु ग्राउंड पर 49 रनों से पराजित किया। सातवें व आखिरी मैच में सक्सेस क्रिकेट क्लब ने अपरिहार्य कारणों से वाकोवर मिलने पर जीत हासिल की।