Kanpur: कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) फॉर संडे में रविवार को आठ मैच खेले गए। पहले मैच में राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर फ्रेंड्स ने 30 ओवर में 192 रन बनाए। जवाब में थ्रीएस स्टार की पूरी टीम 24 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हो गई और फ्रेंड्स ने 51 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच संजय अरोरा को चुना गया।
दूसरे मैच में टीएसएच पालिका स्टेडियम में जीटीबी वॉरियर्स ने 26 ओवर में 144 रन बनाए। जवाब में इंडिया मोटर्स ने 29.2 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच सत्यम यादव को चुना गया। तीसरे मैच में एचएएल मैदान पर ब्लू वॉरियर्स ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 235 रन बनाए। जवाब में एसएस क्लब की पूरी टीम 20.5 ओवर में 97 रन पर ऑलआउट हो गई और ब्लू वॉरियर्स ने 138 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच प्रांजुल पांडे को चना गया।
चौथे मैच में जेम्स क्रिकेट मैदान पर जेम्स इलेवन ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 223 रन बनाए। जवाब में राइजिंग टाइटंस की पूरी टीम 28.4 ओवर में 183 रन पर ढ़ेर हो गई और जेम्स इलेवन ने 40 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच दिनेश को चुना गया। पांचवें मैच में नारायणा मैदान पर ऑरेंज आर्मी ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 211 रन बनाए। जवाब में माइटी मेवरिक्स की पूरी टीम 15.5 ओवर में 93 रन पर सिमट गई और ऑरेंज आर्मी ने 118 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच सत्यम रावत को चुना गया।
छठवें मैच में एसजे क्रिकेट मैदान पर जेबीके फ्रेंड्स ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 197 रन बनाए। जवाब में रेंजर्स की पूरी टीम 27.1 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन ही बना सकी और जेबीके फ्रेंड्स ने 115 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच अक्षय को चुना गया। सातवें मैच में रामलखन मैदान पर कानपुर सुपर जाइंट्स ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में रॉयल कानपुर ब्लास्टर्स की पूरी टीम 22.2 ओवर में 154 रन ही बना सकी और कानपुर सुपर जाइंट्स ने 54 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच हर्षित को चुना गया।
आठवें मैच में मनीष मल्होत्रा मैदान पर वी राइजिंग ने 20.2 ओवर में 149 रन बनाए। जवाब में कैरेबियन ब्लूस की पूरी टीम 27.2 ओवर में 138 रन पर सिमट गई और वी राइजिंग ने 11 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच फतहर को चुना गया। नौवें मैच में जेएमडी वर्ल्ड स्कूल मैदान पर सक्सेस क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 372 रन बनाए। जवाब में कानपुर स्ट्राइकर्स की पूरी टीम 21.5 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई और कानपुर स्ट्राइकर्स ने 273 रन से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच अमित यादव को चुना गया। दसवें मैच में अपोलो मैदान पर अपोलो क्रिकेट क्लब ने 27.3 ओवर में 174 रन बनाए। जवाब में कानपुर वाइकिंग्स ने 28 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच अरुण तिवारी को चुना गया।