Kanpur । केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में गुरुवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में फ्रेंड्स इलेवन ने बैचलर्स क्लब को 59 रन से मात दी। दूसरे मैच में इलेवन स्टार ने एवरो क्लब को 135 रन से पराजित किया।
राम लखन भट्ट मैदान पर फ्रेंड्स क्लब ने 34.4 ओवर में 149 रन बनाए। इसमें सन्नी पासवान व शुभचन्द्र ने 26-26 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में दिव्यांश पांडे, अनुपम व दीपक ने दो-दो को आउट किया।
जवाब में बैचलर्स क्लब ने 26.1 ओेवर में पूरी टीम 90 रन पर आउट हुई। इसमें अनुपम ने 17 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रोहित ने चार, मो. हसन ने तीन, श्लोक ने दो को आउट किया। सप्रू मैदान पर दूसरे मैच में इलेवन स्टार ने 36.1 ओवर में 200 रन बनाए। इसमें आयुष ने 50 रन बनाए, तो गेंदबाजी में सरवन सिंह ने तीन, लव अवस्थी ने दो को आउट किया। जवाब में एवरो क्लब की पूरी टीम 24.1 ओवर में 65 रन पर सिमट गई। इसमें भूपेंद्र ने 15 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रेयांश अग्रवाल ने पांच, ओम नारायण ने चार को आउट किया।