Kanpur। हाकी अकादमी कानपुर की ओर से शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम के एस्ट्रो टर्फ पर इटावा के साथ मैत्रीय मुकाबला खेला गया। इसमें कानपुर और इटावा के जूनियर खिलाड़ियों के बीच गोल करने की होड़ दिखी। मैत्रीय मुकाबले का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानू प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
पूर्व हाकी खिलाड़ी पाल देवेंद्र ने बताया कि जून माह में शहर सेवन ए साइड हाकी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इसमें कई शहरों के जूनियर खिलाड़ियों के बीच हाकी मुकाबले कराए जाएंगे। लीग के जरिये खोजे गए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कालेज और प्रदेश टीम के लिए तैयार किया जाएगा।
सेवन ए साइड हाकी मुकाबलों के बाद कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। लंबे समय के बाद ग्रीन पार्क में हुए मुकाबले में खिलाड़ियों को हाकी एसोसिएशन कानपुर देहात के डा. संजय भारी, एचएके, सऊद अली, कोच शाहिद आदि उपस्थित रहे।