Kanpur: ग्रीनपार्क में दो मार्च से शुरू हो रही बहुचर्चित कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) के फ्री कॉम्प्लीमेंट्री पास 27 फरवरी से ग्रीनपार्क स्टेडियम से मिलना शुरू हो जायेंगे।
केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि केपीएल में दर्शकों की इंट्री पूरी तरह से निःशुल्क है। स्टेडियम में दर्शकों को वीआईपी सुविधा देने के लिए हमने वीआईपी, डायरेक्टर, ए-पवेलियन, ए-बालकनी, ए-ग्राउंड में व्यवस्था की है। कोई भी दर्शक सीमेंट की पट्टियों में नहीं बैठाया जायेगा। दो मार्च से शुरू होने वाले मैच के लिए फ्री पास 27 फरवरी से शुरू हो जायेंगे। इसके लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम में एक काउंटर बनाया जायेगा। जहां से इच्छुक प्रशंसक अपनी कोई भी आईडी प्रूफ की छाया प्रति देकर पास हासिल कर सकता है। उन्होंने बताया कि शहर में 25 अन्य काउंटर भी स्थापित किये जायेंगे। जिसकी घोषणा एक-दो दिन में कर दी जायेगी।