Wednesday, October 22, 2025
HomeखेलKanpur : फ्लोरेट्स इंटरनेशनल और सेंट थॉमस स्कूल ने रोलिंग ट्रॉफी

Kanpur : फ्लोरेट्स इंटरनेशनल और सेंट थॉमस स्कूल ने रोलिंग ट्रॉफी

 

Kanpur । किदवई नगर स्थित सेंट थॉमस विद्यालय में शनिवार को ‘क्लीन कानपुर, फिट कानपुर’ के संकल्प के साथ 13वीं फादर रॉल्फी डिसूज़ा मेमोरियल मिनी मैराथन प्रतियोगिता हुई। इसमें शहर के 25 से अधिक विद्यालयों के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर राजेश साइमन और प्रधानाचार्य फादर थॉमस कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। दौड़ विद्यालय परिसर से शुरू होकर बाईपास, शनि देव मंदिर, संजय वन, यूपी किराना स्कूल व दुर्गा मंदिर मार्ग से होती हुई फिर से विद्यालय परिसर में समाप्त हुई।

प्रतियोगिता के समापन पर बालक वर्ग में फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल पनकी ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर रोलिंग ट्रॉफि जीती। जबकि बालिका वर्ग में सेंट थॉमस स्कूल ने ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता प्रतिभागियों के बालक वर्ग में पवन कुमार, सौरभ वर्मा, अरुण यादव, सत्यम कुमार, आर्यन गुप्ता विजेता रहे।

जबकि बालिका वर्ग में अनिका गुप्ता, जयश्री वर्मा, दिव्या गुप्ता, अनन्या भारती, आराध्या मिश्रा। मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस मौके पर मीडिया प्रभारी रॉकी एडविन, मैथ्यू जोसेफ, प्रिया सचान, विपिन पाल, आशीष अगस्टीन, जगदीश कुमार पांडेय, स्वदेश चतुर्वेदी, विनोद खरे, विनय शर्मा, एलेन डिसूजा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...