Kanpur । पंजाब के संगरूर स्थित जीसीएम कॉन्वेंट स्कूल में 20 से 26 सितम्बर सीबीएसई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी। इसमें शहर के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह जानकारी जिला तीरंदाजी संघ कानपुर देहात के सचिव अभिषेक कुमार व कोच वैभव शाहू ने दी।
उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ी एसएएफ आर्चरी अकादमी,अरमापुर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। चयनित खिलाड़ियों में अभिषेक कुशवाहा (अंडर-19), आर्यन पाल (अंडर-17), अंश सिंह (अंडर-14 कम्पाउंड वर्ग), अंशिका (अंडर-19 रिकर्व वर्ग) और सीमा यादव (अंडर-14 इंडियन राउंड वर्ग) शामिल हैं।
खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन की सूचना मिलते ही संघ के अध्यक्ष छविलाल यादव, अक्षत जायसवाल, अनूप अग्निहोत्री, सुमित कुमार, दिनेश यादव, वैभव शाहू, संजय सिंह व विक्रम जायसवाल ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।