Kanpur ।इंद्र नगर में बुधवार देर रात चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया।कार सवार युवकों ने कूद कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुला कर आग बुझवाई।जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा नगर में सी एन जी लगी कार में चलते समय आग लग गई। बताया जा रहा है कि सीएनजी लगी वैगनार कार में युवक सवार थे, इसी दौरान चलती कार में आग लग गई
युवकों ने कार से कूद कर जान बचाई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले कार पूरी तरह से जल गई। पुलिस ने बताया की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची कार जल रही थी, आग को बुझा दिया गया।