Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग की ओर से आयोजित मंजू शुक्ला व अंकित प्रुथी मेमोरियल टूर्नामेंट का फाइनल में एफसीए इलेवन ने स्काईफोस 11 रन से मैच जीता। राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में एफसीए इलेवन ने 25 ओवर में छह विकेट पर 213 रन बनाए। अमन राजपूत ने 94 रन की नाबाद पारी खेली,तो गेंदबाजी में शैलेंद्र शुक्ला,अजय ठाकुर ने दो-दो को आउट किया। जवाब में स्काईफोस की पूरी टीम 25 ओवर में सात विकेट पर 202 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसमें कृष्णा बाली ने 40 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शुभम, जाहिर व सौरभ ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अमन राजपूत को चुना गया। बेस्ट बल्लेबाज युवराज, बेस्ट गेंदबाज शुभम व बेस्ट ऑलराउंडर कृष्णा बाली को चुना गया। मुख्य अतिथि कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अजय प्रताप सिंह चौहान व डॉ. महेश शुक्ला ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया।