Kanpur ।केएनसीए की ओर से संडे क्रिकेट लीग का एक मैच मंगलवार को खेला गया।यह मैच रविवार को
खराब मैदान के चलते नहीं हुआ था। मैच में फैंटास्टिक 11 फैइटर्स त्रिडेंट्स ने जेके स्ट्राइकर्स को पांच विकेट से पराजित किया।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर जेके स्ट्राइकर्स ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन बनाए।इसमें वैभव ने 35, भगवान, अक्षय, रजनीश ने 18-18 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में अनूप दीक्षित ने तीन, सक्षम बाजपेई व देवांश स्वरूप ने दो-दो को आउट किया। जवाब में फैंटास्टिक 11 फैइटर्स त्रिडेंट्स ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 151 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में सचिन ने नाबाद 51 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में सर्वेश ने दो,अनिल, वैभव व आदिल ने एक-एक को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच सचिन को चुना गया।