Kanpur । राज्य स्तरीय सबजूनियर टेबल टेनिस बालक व बालिका प्रतियोगिता रायबरेली में हुई। इसमें सबजूनियर बालक वर्ग में कानपुर मंडल टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में मेरठ को 3-0 से हराया। फिर क्वार्टर फाइनल में कानपुर ने अयोध्या को 3-0 से मात दी। सेमीफाइनल मैच में कानपुर को लखनऊ से 2-0 से हराकर तीसरे स्थान से संतोष करना पड़रा। जबकि, सबजूनियर बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में कानपुर ने मिर्जापुर को 3-0 से हराया।
सेमीफाइनल में कानपुर को प्रयागराज से 3-0 से पराजय का सामना करना पड़ा और तीसरे स्थान पर रहे। टीम की इस उपलिब्ध पर अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी और यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक, गीता टंडन, क्षेत्रीयक्रीड़ाधिकारी ग्रीनपार्क विजय कुमार, आशीष कपूर, कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव संजय टंडन, अविनाश कुमार, सत्यम झा आदि ने बधाई दी।