Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur: रिक्शा छुड़वाने गए पार्षदों से पूर्व सैनिकों ने की अभद्रता,नारेबाजी,सुविधाएं समाप्त...

Kanpur: रिक्शा छुड़वाने गए पार्षदों से पूर्व सैनिकों ने की अभद्रता,नारेबाजी,सुविधाएं समाप्त करने की मांग

Kanpur:  नगर निगम में तैनात पूर्व सैनिकों द्वारा पार्षदों के साथ की जा रही अभद्रता थम नहीं रही है। रिक्शा चालक की गुहार पर रिक्शा छुड़वाने गए पार्षदों से कर्नल के द्वारा अभद्रता किए जाने से आक्रोशित पार्षदों ने नगर निगम में प्रवर्तन दस्ते के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने पालीथीन लदा ई – रिक्शा पकड़ कर नगर निगम लाया गया। रिक्शा चालक द्वारा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित से रिक्शा छुड़वाने की गुहार लगाई गई ।

कई पार्षद कर्नल के पास गए और पालीथीन जब्त कर रिक्शा छोड़ने के लिए कहा गया कर्नल द्वारा इनकार करने पर पार्षदों से नोक झोंक होने पर पूर्व सैनिकों ने अशब्दों का प्रयोग करने लगे ।जिससे पार्षदों का आक्रोश भड़क गया और जमकर नारेबाजी की।

भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने कहा कि पूर्व सैनिकों के द्वारा पार्षदों के साथ अभद्रता की है। वह लोग सदन में पूर्व सैनिकों को हटाए जाने का प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा जाएगा।

जानकारी होने पर पहुंचे अपार नगर आयुक्त आवेश खान से पार्षदों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराए हुए कर्नल व पूर्व सैनिकों को नगर निगम से दी जाने वाली सुविधा तत्काल समाप्त किए जाने की मांग की गई। प्रदर्शन करने वाले पार्षदों में सौरभ देव ,आकर्ष बाजपाई,अमित गुप्ता,कौशल मिश्रा,नीरज बाजपेई,आदर्श गुप्ता,अर्पित यादव,नीरज कुरील,आनंद शुक्ल,आदि पार्षद शामिल थे।

https://parpanch.com/mumbai-baby-john-will-be-released-on-christmas/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...