- बॉलीवुड स्टार समेत उनके डुप्लीकेट व कई अन्य कलाकार रोज प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम
Kanpur: ग्रीनपार्क स्टेडियम में दो मार्च से शुरू होने जा रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) में दर्शकों के मनोरंजन का भी पूरा इंतजाम रहेगा। दस दिन चलने वाले इस क्रिकेट महोत्सव में बॉलीवुड कलाकार व उनके डुप्लीकेट को लाया जायेगा। इसके अलावा प्रतिदिन कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे।
केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि केपीएल को शहरवासियों से जोड़ने के लिए हम हर प्रयास करने जा रहे हैं, जिससे लोग बढ़-चढ़कर ग्रीनपार्क स्टेडियम में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आए। इसी के तहत हम कुछ फिल्मी कलाकारों को भी लाने की योजना बना रहे हैं। जिनसे बात जारी है। वहीं प्रतिदिन एक बॉलीवुड स्टार का डुप्लीकेट दर्शकों के मध्य जाकर उनके साथ फोटो व सेल्फी लेगा। जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा, अजय देवगन, अनिल कपूर, अल्लू अर्जुन (पुष्पा) जैसे डुप्लीकेट शामिल है। इसके अलावा प्रतिदिन पहला मैच समाप्त होने के बाद आधे घंटे का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा। जिसमें रंगारंग कार्यक्रम के अलावा लेजर लाइटनिंग शो, ड्रोन शो, डांस शो आदि शामिल है।