Kanpur। केएनसीए के तत्वावधान में डॉ. नागेंद्र स्वरूप स्मारक अंडर-16 क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले मैच में लाला अमरनाथ इलेवन ने नवाब पटौदी इलेवन को तीन विकेट से मात दी। दूसरे मैच में सलीम दुर्रानी इलेवन ने वीनू माकंड़ इलेवन को 75 रन से हराया।

बुधवार को फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में नवाब पटौदी इलेवन ने की पूरी टीम 17.5 ओवर में 73 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से वेदांत ने सर्वाधिक 18 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में मो. नोमान ने तीन, आरुष दुबे व आयुष्मान दीक्षित ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में लाला अमरनाथ इलेवन ने 14.1 ओवर में सात विकेट पर 76 रन बनाकर मैच जीता।
जीत में आयुष्माष्ने 15, अनिकेत ने 14 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अली हरुन ने चार, आदित्य ने दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच आयुष्मान दीक्षित को चुना गया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में सलीम दुर्रानी इलेवन ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 121 रन बनाए।
टीम से रोहित कुमार ने 30,तुल्सानी व विजेंद्र ने 16-16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में आयुष यादव ने चार विकेट चटकाए। जवाब में वीनू माकंड़ इलेवन की पूरी टीम 11.3 ओवर में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से सर्वाधिक 23 रन आयुष ने बनाए, तो गेंदबाजी में तुल्सानी ने पांच व रितेश ने तीन विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच तुल्सानी को चुना गया।