गुरुवार को होटल लैंडमार्क में होगी उप्र क्रिकेट संघ की 20वीं वार्षिक आम सभा
Kanpur । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की 20वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) गुरुवार को शहर के पांच सितारा होटल लैंडमार्क में होगी। जिसमें होने वाली चुनाव केवल खानापूर्ति होंगे क्योंकि सभी पदों पर एकमात्र नामांकन होने से सभी दावेदार अपनी सीट पक्की कर चुके हैं। एजीएम में नई समितियों की भी घोषणा की जायेगी।
जिसमें सीनियर व जूनियर चयन समिति समेत क्रिकेट डवलेपमेंट, क्रिकेट एडवाइजरी, डिस्पिलिनेरी, मीडिया, मार्केटिंग, पिच एंड ग्राउंड, इंटरनेशनल मैच आर्गेनाइजिंग, अंपायर कमेटी आदि शामिल हैं।
यूपीसीए की कार्यकारणी के मुख्य पांच पदों में केवल अध्यक्ष पद पर डा. निधिपति सिंघानिया दोबारा काबिज होंगे। शेष में नए चेहरे इस बार शामिल होंगे। इसमें उपाध्यक्ष पद पर गाजियाबाद से राकेश मिश्रा, सचिव पद पर कानपुर से प्रेम मनोहर गुप्ता, संयुक्त सचिव पर उमर मुस्तफा हसन और कोषाध्यक्ष पद पर कानपुर से सचिन आनंद शुक्ला होंगे।
नए सचिव प्रेम मनोहर इससे पहले की कार्य़कारणी में कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। मुख्य पांच पदों के अलावा दो गवर्निगं काउंसिल के पदों पर कानपुर से डा.संजय कपूर और गाजीपुर से संजीव सिंह ने नामांकन कराया है। यह दोनों सदस्य यूपी टी-20 लीग की कमान संभालेंगे। जिसमें गुरुवार को नए चेयरमैन कौन बनेगा इसकी भी घोषणा की जायेगी।
इसके अलावा एपेक्स काउंसिल के 11 पदों पर भी एकमात्र नामांकन हुआ है।जिसमें सिद्धार्थ सिंह, सुनील जोशान, करन पाल सिंह, लक्ष्य राज त्यागी, सिद्धार्थ प्रसाद, मनीष चौहान, सैफूद्दीन, सुरेंद्र पाल सिंह, लतीफ उर रहमान, सक्षम मिश्रा और उमर अहमद शामिल हैं।


