Kanpur। केएनसीए की ओर से डॉ.नागेंद्र स्वरूप स्मारक अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में विजय हजारे इलेवन ने वीनू माकंड़ इलेवन को 58 रन से मात दी। दूसरे मैच में चंद्रशेखर इलेवन ने वीनू माकंड़ इलेवन को आठ विकेट से पराजित किया।

फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में विजय हजारे इलेवन ने 20 ओवर में सात विकेट पर 116 रन बनाए। टीम से वरुण दीक्षित ने 50 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में अमान ने तीन, प्रिंस, आयुष, नितिन व शशांक ने एक-एक विकेट झटका। जवाब में वीनू माकंड़ इलेवन की पूरी टीम 13 ओवर में 58 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से सर्वाधिक 24 रन नितिन गौतम ने बनाए, तो गेंदबाजी में अंशू ने तीन, अंश, विष्णु व जैद अहमद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
प्लेयर ऑफ द मैच अंशू को चुना गया। डीएवी मैदान पर दूसरे मैच में वीनू माकंड़ इलेवन की पूरी टीम 19.5 ओवर में 74 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम से नितिन गौतम ने 29 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभय सिंह व नमन ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में चंद्रशेखर इलेवन ने 12 ओवर में दो विकेट पर 75 रन बनाकर मैच जीता। जीत में अव्यांश पांडे ने 45 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में नितिन ने एक विकेट झटका। प्लेयर ऑफ द मैच अव्यांश को चुना गया।