Kanpur । केएनसीए के तत्वावधान में डॉ. नागेंद्र स्वरूप स्मारक अंडर-16 क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले मैच में गुडप्पा विश्वनाथ इलेवन ने चंद्रशेखर इलेवन को पांच विकेट से पराजित किया।
फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में चंद्रशेखर इलेवन ने 18.1 ओवर में 69 रन बनाए। टीम से अबीर निगम ने 19, अरिहन सिंह ने 17 व यथार्थ शर्मा ने 13 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आकाश मिश्रा, सिद्धार्थ सिंह व विवेक ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में गुडप्पा विश्वनाथ इलेवन ने 16.3 ओवर में पांच विकेट पर 73 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
जीत में तन्मय यादव ने 25, सिंह मृदुल व आकाश मिश्रा ने 12-12 रन की मैच जिताऊ पारियां खेली, तो गेंदबाजी में अर्जुन शुक्ला ने तीन व नमन जायसवाल ने दो विकेट अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच आकाश मिश्रा को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव एहसान इमरान ने दी।