Kanpur । उत्तर प्रदेश वेटरेंस क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में डॉ. गौरहरि सिंघानिया यूपी टी-20 इंटर डिस्ट्रिक वेटरेंस क्रिकेट चैंपियनशिप-2025-26 का आयोजन अक्तूबर से प्रारंभ होगा। इस वर्ष चार नई टीमें भी चैंपियनशिप में खेलती नजर आएंगी। जिसमें हमीरपुर, गाजियाबाद, महोबा और बस्ती शामिल हैं। पिछली बार खेली गई चैंपियनशिप में आगरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बनारस को हराकर ट्राॅफी अपने नाम की थी।
एसोसिएशन के सदस्य के अनुसार वर्ष 2025-26 में खेली जाने वाली वेटरेंस क्रिकेट लीग की तैयारियों को लेकर एसोसिएशन की एजीएम का आयोजन 24 अगस्त को कानपुर में किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों में एसोसिएशन को आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है। इस एजीएम में आगामी चैंपियनशिप को लेकर सदस्यों से सहमति करके पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। चैंपियनशिप में सबसे पहले लीग स्तर के मुकाबले खेले जाएंगे।
लीग से जो 16 टीमें क्वालीफाई होंगी, वो नॉकआउट में प्रवेश करेंगी। अपने फिक्चर के अनुसार लगभग सभी जिलों में मुकाबले खेले जाएंगे, जैसा की पिछले साल हुआ था। जबकि, फाइनल मैच कानपुर नगर में खेला जाएगा।
इस वर्ष चार नई टीमें भी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में बरेली, पीलीभीत,शहाजहांपुर,लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर, हाथरस, ऐटा, मथुरा आगरा, जीबीनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, गाेंड़ा, बस्ती,इलाहाबाद, वाराणसी, सोनभ्रद, कानपुर देहात, बांदा, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर,लखनऊ, उन्नाव और हरदोेई शामिल होंगी।