Kanpur । केएसएस फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। फाइनल मैच में डीपीएस कल्याणपुर ने आर्मी पब्लिक स्कूल को सडेनडेथ में 8-7 से कड़े संघर्ष से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
बर्रा-2 स्थित पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन विद्यालय में पहले सेमीफाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने गुलमोहर पब्लिक स्कूल को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में डीपीएस कल्याणपुर ने डीपीएस बर्रा के बीच रोमांचक मैच तय समय पर 0-0 से बराबरी पर रहा। इसके बाद मैच का परिणाम ट्राईब्रेकर के माध्यम से निकाला गया।
जिसमें डीपीएस कल्याणपुर ने डीपीएस बर्रा को 3-2 से पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का किया। फाइनल मैच में डीपीएस कल्याणपुर और आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच तय समय तक मुकाबला बराबरी पर रहा। इसके बाद ट्राईब्रेकर हुआ, इसमें भी दोनों टीमों के बीच 4-4 से मैच बराबरी पर छूटा। अंत में मैच का फैसला सडेनडेथ के जरिए हुआ, इसमें डीपीएस कल्याणपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8-7 से जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया।
पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी डीपीएस कल्याणपुर के अस्मित के नाम रही। तो टॉप स्कोरर की ट्रॉफी आर्मी पब्लिक स्कूल के रवि कुमार के नाम रही। इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह, धीरेंद्र सिंह, विनय पांडे, संदीप निगम आदि मौजूद रहे।