Kanpur । चार दिवसीय अंतर पब्लिक स्कूल आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया। इसमें डीपीएस आजादनगर ने मेजबान पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन को हराकर खिताब अपने नाम किया।
बर्रा-2 स्थित पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन स्कूल में पहले सेमीफाइनल मैच में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन स्कूल ने जयपुरिया स्कूल कैंट को 3-0 से मात देकर फाइनल में स्थान पक्का किया।
जीत में दिव्यांश ने दो व आदित्य ने एक गोल किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में डीपीएस आजादनगर ने डीपीएस कल्याणपुर को कांटे के मैच में 1-0 से हराया। जीत में राजवीर ने गोल किया।
वहीं, फाइनल मैच में डीपीएस आजादनगर ने पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन स्कूल को 1-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। जीत में एकमात्र गोल राजवीर ने गोल दागा। विजेता और उपविजेता टीमों को प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय ने ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी डीपीएस आजादनगर के राजवीर सिंह को दी गई और टॉप स्कोरर की ट्रॉफी पूर्णचंद्र के देवांश त्रिपाठी को दी गई। इस मौके पर फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह, आनंद शर्मा, अमित, धीरेंद्र सिंह, विनय पांडे, संदीप आदि मौजूद रहे।